बुलंदशहर: जिले में चोरी के दो आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस को चकमा देकर ये आरोपी उस वक्त फरार हो गया, जब कोरोना की जांच के लिए आरोपी को जिला अस्पताल में लाया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, बीते दिन खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस ने एक बाइक चोरी के आरोप में चाकू के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों को कोर्ट ले जाने के लिए पुलिस खुर्जा से सुबह रवाना हुई थी. दोनों आरोपियों की कोरोना जांच कराने के लिए पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जांच में एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिला, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.