उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 8वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप - यूपी क्राइम खबर

बुलंदशहर जिले में एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर मृतका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

जानकारी देते सीओ.
जानकारी देते सीओ.

By

Published : Sep 2, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि कुछ युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया. इस बात से परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली.

मामला जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र का है. मंगलवार को कक्षा 8 में पढ़ाई करने वाली नाबालिग छात्रा ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि वे अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. घर में छोटी बेटी और बेटा था. तबियत खराब होने पर छोटी बेटी गांव के ही सरकारी अस्पताल से दवा लेने गई थी. तभी मौका देखकर गांव के कुछ युवक उसे जबरन अपने साथ ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी देते सीओ.

परिजनों का आरोप है कि इस दौरान मनचलों ने वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया. इन सब से तंग आकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने अपनी बेटी के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों के परिवार की तरफ से किशोरी को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया था.

सीओ शिकारपुर गोपाल सिंह का कहना है कि किसी भी प्रकार के वीडियो की जानकारी पुलिस को नहीं है. साथ ही किशोरी के परिजनों ने अपने एफआईआर में सामूहिक दुष्कर्म जैसी कोई बात नहीं दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में विस्तृत विवेचना कर रही है. बीती रात आला अधिकारी भी गांव में डेरा डाले रहे. ग्रामीण एसपी हरेंद्र कुमार ने शिकारपुर जाकर मामले की जानकारी ली.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details