उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: मकान बंटवारे के विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली

यूपी के बुलंदशहर जिले के पहासू में गुरुवार रात मकान बंटवारे में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

चाचा ने भतीजे को मारी गोली
चाचा ने भतीजे को मारी गोली

By

Published : Sep 18, 2020, 6:24 PM IST

बुलंदशहर:जिले के पहासू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात मकान बंटवारे को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे को गोली मार दी और फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत बिगड़ने पर उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया.

चाचा ने भतीजे को मारी गोली.

दरअसल पहासू के गुलाम रब्बानी का अपने चाचा तस्लीम से मकान बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. आरोप है कि तस्लीम अपने भतीजे के घर पहुंचा और दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तस्लीम ने अपने भतीजे गुलाम रब्बानी को गोली मार दी और फरार हो गया. गोली गुलाम के पेट में लगी. परिजनों ने घायल अवस्था में गुलाम को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गम्भीर बताते हुए उसे हायर सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस का दावा है कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मौके पर सीओ शिकारपुर गोपाल सिंह भी पहुंचे और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है. हालांकि उनका कहना है कि गोली का निशान नहीं लग रहा है इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

प्रथम दृष्टया घाव को देखने पर गोली का निशान नहीं लग रहा है फिर भी उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.

-गोपाल सिंह, सीओ शिकारपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details