बुलंदशहर: जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक एक बस से जा टकराई. इस हादसे में बाइक पर सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठी महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई.
बुलंदशहर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, महिला घायल - सेंटमोमिना स्कूल
यूपी के बुलंदशहर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत सेंटमोमिना स्कूल के ठीक सामने मेरठ-अलीगढ़ हाइवे पर एक तेज रफ्तार बाइक बस में जा टकराई. टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे की सीट पर बैठी महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. आनन-फानन में रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी.
घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस में से कोई यात्री नीचे उतरा था, जिसके लिए बस को रोका गया था. इतने में ही पीछे से बुलंदशहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक बस में जा टकराई. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल सेंटर रेफर किया गया. वहीं पुलिस इस घटना के शिकार बाइक सवारों की शिनाख्त करने में जुटी है.