उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत, पत्नी और बेटा भी संक्रमित

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से बुलंदशहर के एक डॉक्टर की मौत हो गई, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन ने दी. वहीं सीएचसी प्रभारी के मुताबिक डॉक्टर की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है.

कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की कोरोना से मौत
कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की कोरोना से मौत

By

Published : Apr 11, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जनपद में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में बुलंदशहर के डॉक्टर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से मौत हो गई, जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की. वहीं सीएचसी प्रभारी के मुताबिक डॉक्टर की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है.

कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की कोरोना से मौत.

डॉक्टर की मौत की सूचना पर शिकारपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर के घर पहुंची है. वहीं डॉक्टर के पैतृक गांव जलालपुर में भी ग्राम प्रधान को पूरे गांव को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. जिस मोहल्ले में डॉक्टर रहते थे, उसको भी सील कर दिया गया है.

शिकारपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. शशि शेखर ने मीडिया को बताया कि मृतक डॉक्टर की पत्नी और बच्चे में भी कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिले हैं. हालांकि जिला प्रशासन की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रशासन मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. वहीं मृतक डॉक्टर की पत्नी भी मरीजों का इलाज कर रही थीं, जिससे उन सभी मरीजों की जांच भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: क्यों पेट्रोल पंप पर अचानक लगने लगी भीड़, देखें वीडियो

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details