बुलंदशहर: जनपद के 96 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के शुभारम्भ के दौरान वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा के अलावा जिलाधिकारी, सीडीओ और जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और अभिभावकों को योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी.
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए सरकार प्रबंध करेगी. इसमें 4000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. बच्चों की पढ़ाई से लेकर लड़कियों की शादी तक का जिम्मा राज्य सरकार उठाएगी. कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और अभिभावकों को योजनाओं के द्वारा होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि इस योजना के तहत कोरोना काल में अपने माता, पिता या अभिभावक को खोने वाले सभी ऐसे बच्चों को लाभ दिया जाएगा. बच्चों की उच्चतम शिक्षा के लिए लैपटॉप, प्रतिमाह 4000 रूपये की धनराशि व अन्य लाभकारी योजनाएं प्रदान की जाएंगी. 96 बच्चों की लिस्ट शासन तक पहुंचा दी गयी है, जो जल्द ही योजना का लाभ उठा पाएंगे. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था की गयी है.