बुलंदशहर :जिले के खुर्जा क्षेत्र में बीते दिन 8 वर्षीय मासूम बच्ची हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुस्साए लोगों ने आज पीड़ित परिवार के साथ कोतवाली पहुंचे. लोग खुर्जा कोतवाली में पहुंचकर हत्यारोपी को फांसी की मांग करते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की.
बुलंदशहर: मासूम की हत्या मामले में गुस्साए लोगों ने की आरोपी को फांसी देने की मांग - बुलंदशहर हत्यारे को फांसी की मांग
यूपी के बुलंदशहर में 8 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में पीड़ित परिजनों ने हत्यारोपी को फांसी देने की अपील की. वहीं खुर्जा नगर कोतवाली पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारोपी को भीड़ के हवाले करने की भी मांग की.
बता दें कि खुर्जा क्षेत्र के एक गांव में एक दरिंदे ने रेप में असफल होने पर 8 वर्षीय मासूम की हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को बोरे में भरकर एक खेत में छुपा दिया था. जब इस मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो हत्यारा गिरफ्त में आ गया. हत्यारोपी की शिनाख्त पर मासूम बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया. इस बारे में जब हत्यारे से हत्या की वजह पूछी गयी तो उसने खुलासा किया था कि मासूम को रेप करने की नीयत से ले गया. लेकिन बच्ची के शोर करने पर उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.
वहीं न्याय की मांग को लेकर खुर्जा कोतवाली पहुंचे गुस्साए लोगों को कोतवाली प्रभारी ने न्याय का भरोसा दिया. साथ ही सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं. हत्यारोपी को सख्त से सख्त कानून से सजा दिलाई जाएगी. इस मामले को जल्द ही कोर्ट में रखा जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके.