बुलंदशहर: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार देर रात निवाड़ा गांव के जंगलों से मुठभेड़ के बाद आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में बदमाश गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के निवाड़ा गांव के जंगलों में कुछ बदमाश गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अकबर मेहंदी हसन उर्फ भालू वा महमूद गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने मौके से दो घायल समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.