उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: हाईवे पर यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी, 8 लोग घायल

यूपी के बुलंदशहर जिले में सड़क हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तो वहीं 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. ये सभी लोग राजस्थान से मुरादाबाद जा रहे थे.

हाइवे पर यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी
हाइवे पर यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी

By

Published : Mar 28, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेरी जेल के समीप एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक गाड़ी अचानक पलट गई, जिसमें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गाड़ी में करीब 28 यात्री सवार थे और ये सभी राजस्थान से मुरादाबाद और रामपुर के लिए लौट रहे थे.

हाइवे पर यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी

गाड़ी में सवार यात्रियों ने बताया कि वे राजस्थान में मजदूरी का काम करते हैं और लॉकडाउन के चलते अपने घर लौट रहे थे. इसके लिए हमने गाड़ी किराए पर ली. जैसे ही हमारी गाड़ी चंदेरू जेल के पास पहुंची कि गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे ये हादसा हुआ.

घटना की जानकारी पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यात्रियों ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते है, लेकिन देश में लॉकडाउन के चलते कहीं रोजगार नहीं मिल रहा. इसके लिए हम अपने घर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: लाॅकडाउन के बाद भी ईंट भट्ठे पर हो रहा काम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details