बुलंदशह: अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले के दिन सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर निगरानी रखी जा रही थी. वहीं बुलंदशहर की मीडिया सेल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तत्काल विवादित पोस्ट को संज्ञान में लेकर डिलीट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुल 730 पोस्ट बुलंदशहर सोशल मीडिया सेल के द्वारा हटवाई गई. ये सभी पोस्ट माहौल खराब करने वाले थे.
बुलंदशहर में बेहतर पुलिसिंग का परिचय. सोशल मीडिया में लगे बुलंदशहर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया है. जिले में सोशल मीडिया सेल ने शानदार काम किया. दरअसल अयोध्या फैसले को लेकर कुछ असामाजिक तत्व सोशल साइट्स पर भावना भड़काने के उद्देश्य से पोस्ट कर रहे थे. इस दौरान बुलंदशहर सोशल मीडिया सेल कुल 730 भड़काऊ पोस्ट डिलीट कराई.
ये भी पढ़ें- इंदिरा मैराथन में पूरी दुनिया से आए हुए लोगों ने लिया हिस्सा- खेल मंत्री
अहम भूमिका निभाने वाले सोशल मीडिया सेल में तैनात पुलिसकर्मी खालिद व मोनू को सम्मानित किया गया. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के दौरान पुलिस महकमा सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए था, पुलिस को भय था कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी भड़काऊ पोस्ट जनपद की फिजा को खराब कर सकता है. इसलिए एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के लिए दो कॉन्स्टेबल तैनात किए थे, जो लगातार जनपद में सोशल मीडिया पर हो रही बयानबाजी और तमाम अपलोड वीडियो समेत अन्य भड़काऊ पोस्ट्स पर नजर बनाए हुए थे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दिन सोशल मीडिया पर 730 भड़काऊ पोस्ट आए थे. जिन्हें डिलीट कराने में पुलिस कॉन्स्टेबल खालिद व मोनू ने अहम भूमिका निभाई और शांति व्यवस्था बनाने में योगदान दिया.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी, बुलंदशहर