उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कहीं सड़कों पर फर्राटे भर रहे अवैध 72 हजार वाहन तो प्रदूषण के जिम्मेदार नहीं! - बुलंदशहर में चल रहे 72 हजार अवैध वाहन

दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के क्षेत्रों में भी प्रदूषण से लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है. बुलंदशहर जिले में 72 हजार ऐसे वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, जो काफी पुराने हैं.

72 हजार अवैध वाहन सड़कों पर भर रहे फर्राटे.

By

Published : Nov 16, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः बुलंदशहरः दीवाली के त्योहार को एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन अभी तक जिले समेत दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है. जिले में 72 हजार ऐसे वाहन हैं जो काफी पुराने हो चुके हैं, लेकिन फिर भी सड़कों पर फर्राटें भर रहे हैं.

जिले में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. दिल्ली एनसीआर समेत बुलंदशहर में भी प्रदूषण की चपेट में है. धुंध के गुबार ने अब जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से भी तमाम तरह से कवायद करने का दम भरा जा रहा है.

72 हजार अवैध वाहन सड़कों पर भर रहे फर्राटे.

ये भी पढ़ें- एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ सुलतानपुर, जानिए वजह

एनजीटी के दिशा-निर्देश के बाद भी सड़कों पर ऐसे वाहनों की भरमार देखी जा सकती है, जो कि पूराने हो चुके हैं. बुलंदशहर जनपद की तो यहां जो प्रदूषण बढ़ रहा है. इसमें भले ही अधिकारियों के द्वारा पराली और होटलों ढाबों की भट्टियों समेत छोटी-मोटी इकाइयों को बंद कराने की रश्म अदायगी की जा रही हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जिले में 72 हजार ऐसे वाहन लिस्टेड है, जो कि अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं .

ये भी पढ़ें- पुनर्विचार याचिका दाखिल करना हमारा कानूनी हक: अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन

इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि बीच-बीच में अभियान चलाया जाता है. ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details