उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूजे के हुए 72 जोड़े

बुलंदशहर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 72 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. जिसमें 59 जोड़े हिन्दू और 13 जोड़े मुस्लिम समुदाय के थे.

नये जोड़े को आशीर्वाद देते अधिकारी.
नये जोड़े को आशीर्वाद देते अधिकारी.

By

Published : Dec 30, 2020, 8:06 PM IST

बुलंदशहर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को जिले के रविन्द्र नाट्यशाला नुमाइश ग्राउंड में 72 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस सामूहिक विवाह समारोह में 59 हिन्दू जोड़े और 13 मुस्लिम जोड़े एक दूजे के हुए. सभी जोड़ों का विवाह उनके धर्म के मुताबिक पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ कराया गया.

धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े पर शासन की ओर से 51 हजार की धनराशि खर्च की जाती है. जिसमें 35 हजार की धनराशि वधु के बैंक खाते में जमा की जाती है. साथ ही प्रत्येक जोड़े को 10 हजार का सामान जिसमें चांदी की पायल, बिछुआ, कम्बल, कूकर, डिनर सेट आदि शामिल होते हैं, दिया जाता है. जबकि, 6 हजार रुपये प्रत्येक जोड़ों के परिवार के सदस्यों के खाने-पीने में खर्च किया जाता है. कोरोना संकट को देखते हुए बुधवार को हुए सामूहिक विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर जोड़े के साथ सीमित संख्या में लोग उपस्थिति रहे. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरी तरीके से पालन किया गया.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राज्यमंत्री अनिल शर्मा, सांसद डॉ. भोला सिंह, विधायक उषा सिरोही, डीएम रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सान्या छावड़ा, गुंजन द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोड़ों को 'नई पहल किट' भी वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details