बुलंदशहर:नरोरा गंगा घाट पर हुए हादसे के बाद डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. हादसे की वजह गंगा घाट के समीप प्रकाश व्यवस्था का न होना माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि घाट के समीप जहां श्रद्धालु बाहर जमीन पर सो रहे थे. अगर वहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था होती तो शायद ये हादसा न होता. फिलहाल अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है. बुलंदशहर के डिबाई तहसील के नरोरा गंगा घाट के समीप शुक्रवार तड़के हुए हादसे में 4 महिला व 3 मासूम बच्चों की जान चली गयी. ये सभी धार्मिक यात्रा के बाद देर रात को नरौरा पहुंचे थे.
बुलंदशहर में 7 श्रद्धालुओं की मौत का मामला. जानकारी के मुताबिक रात में तीर्थ यात्रियों की एक बस जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे, अधिकांश यात्री हाथरस के निवासी थे. वैष्णो देवी से रात्रि समय करीब 2 बजे थाना नरौरा क्षेत्र बैराज पर पहुंचे थे. बस में से कुछ यात्री उतरकर स्नान करने चले गए व कुछ इधर-उधर चले गए. 7 लोग जिसमें 4 महिलाएं व 3 बच्चे फुटपाथ पर बस के पास में ही सो गए. उसी समय दूसरी बस सम्भल की तरफ से आयी.
पढ़ें-बुलंदशहर: सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि उसमें भी तीर्थ यात्री सवार थे. माना जा रहा है कि प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने के कारण चालक ने ध्यान नहीं दिया और सो रहे लोगों पर बस चढ़ा दी. जिससे 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी.
सूचना के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
हर रोज गंगा नदी में स्नान के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और आने वाले वाहनों से पार्किंग के नाम पर वसूली भी की जाती है. इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से प्रकाश की व्यवस्था यहां अपर्याप्त होना भी इस घटना की वजह हो सकता है.
मृतकों के नाम व पते-
- फूलवती पत्नी महेंद्र सिंह (उम्र 65 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस.
- माला देवी पत्नी उदयवीर (उम्र 32 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस.
- शीला देवी पत्नी सरनाम सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद.
- योगिता पुत्री सरनाम सिंह (उम्र 5 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद.
- कुमारी कल्पना पुत्री उदयवीर (उम्र 3 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा जिला हाथरस.
- रेनू पत्नी जितेंद्र (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़.
- संजना पुत्री जितेंद्र (उम्र 4 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़.