बुलंदशहर: जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या की गई है. मृतक दोपहिया व चारपहिया वाहनों की धुलाई के लिए डक संचालन का काम करता था. घटनास्थल से तमंचा व खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव देवली में रहने वाले 60 वर्षीय डिप्टी सिंह ने सिकन्दराबाद गुलावठी रोड पर वाहनों की धुलाई के लिए डक बनाया था. हर रोज की तरह वो सोमवार को भी डक पर जाकर सोने के लिए घर से निकले थे, लेकिन मंगलवार सुबह उनकी लाश मिली. उनको गोली मारी गयी थी और चाकू से कई वार किए गए थे. डक संचालकर का शव सड़क के किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस अभी सुराग की तलाश कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा, खोखा, कारतूस आदि बरामद किया है और मामले की जांच तेज कर दी है.
डिप्टी सिंह के पुत्र ने बताया कि वो देर रात अपने घर से हाईवे किनारे बनी डक पर आए थे. मगर सुबह चाय पीने के लिए जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. वहीं काफी खोज बीन के दौरान डिप्टी सिंह का शव खेत में पड़ा मिला और डक के ताले टूटे थे.
बुलंदशहर: बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव देवली में रहने वाले एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या गयी है. इसके अलावा उस पर चाकू से भी हमला किया गया था.
बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा, कारतूस और एक तमंचा बरामद किया है और पुलिस मामले की जांच कर है. वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है. सीओ सिकन्दराबाद गोपाल चौधरी का कहना है कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है, जल्द ही हत्या की वजह का पता लगाने के साथ ही हत्यारों को पकड़ा जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST