उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: SOG टीम पर पथराव करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार - bulandshahr ssp santosh kumar

बुलंदशहर जिले में शनिवार को एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई एसओजी टीम पर बदमाश और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया था. एसओजी टीम को जैसे-तैसे जान बचाकर भागना पड़ा था. इसी मामले में पुलिस ने 9 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

bulandshahr
गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Jul 14, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिर्चीटोला में हिस्ट्रीशीटर शाहिद को पकड़ने गई एसओजी की टीम पर हमला करने के आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत है. कोतवाली पुलिस ने हमला करने वाले 9 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हिस्ट्रीशीटर शाहिद अभी भी फरार है.

दरअसल, शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद उर्फ 'घोड़ी का बच्चा' अपने कुछ गुर्गों के साथ छिपा था. मामले की जानकारी पाकर बुलंदशहर की एसओजी टीम ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद को पकड़ने के लिए दबिश दी. हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद और उसके गुर्गों ने पुलिस पर बेखौफ होकर पथराव करना शुरू कर दिया. हालांकि पथराव और फायरिंग में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस अब हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

शाहिद को पकड़ने के लिए एसओजी की टीम ने जब हिस्ट्रीशीटर शाहिद का पीछा किया तो शाहिद के भाइयों और साथियों ने लाठी डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया था, जिसके चलते एसओजी की टीम को हवाई फायर करते हुए वहां से अपनी जान बचा कर भागना पड़ा था.

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किए गए थे. 2 नामजद और 4 अज्ञात हमलावरों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, बुलंदशहर पुलिस अभी तक मुख्यारोपी हिस्ट्रीशीटर शाहिद को पकड़ने में नाकामयाब रही है.

पढ़ें:बुलंदशहर: SOG टीम पर पथराव, 5 नामजद समेत 12 अज्ञात पर FIR

बुलंदशहर एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर शाहिद समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द कर ली जाएगी. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश समेत पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details