उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर सदर सीट पर 52.56 फीसदी हुआ मतदान, 10 नवंबर को खुलेगी EVM में कैद किस्मत - bulandshahr latest news

बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर मंगलवार को शांतिपूर्वक उपचुनाव का मतदान संपन्न हुआ. इस सीट के लिए 18 दावेदार चुनावी मैदान में थे. शाम 6:00 बजे तक कुल 52.56 फीसदी मतदान हो सका. लगभग दो लाख चार हजार मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद किया.

bulandshahr latest news
बुलन्दशहर सदर सीट पर 52.56 फीसदी हुआ मतदान.

By

Published : Nov 4, 2020, 5:45 AM IST

बुलंदशहर: बुलंदशहर की सदर सीट पर मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ. इस सीट पर 18 प्रत्याशी मैदान में थे. शाम 6:00 बजे तक कुल 52.56 फीसदी मतदान हो सका. लगभग दो लाख चार हजार मतदाताओं ने मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद किया. उपचुनाव में कम वोटिंग होने की वजह कोरोना संक्रमण को माना जा रहा है. बुलंदशहर सदर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 88 हजार से भी अधिक मतदाता हैं. उपचुनाव में दो लाख चार हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, इसका फैसला दस नवंबर को सबके सामने होगा.

कहीं शांतिपूर्वक तो कहीं गहमागहमी के बीच हुआ मतदान
यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव हुआ. बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कहीं शांतिपूर्वक तो कहीं गहमागहमी के बीच 52.56 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे शुरू होकर मतदान शाम छह बजे तक चला. मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित हुई. सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 579 मतदान केंद्र बनाए गए थे. शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 2,300 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए थे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए करीब 4,600 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपचुनाव के दौरान तैनात रहे.

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का रखा गया ख्याल
खास बात यह है कि जहां कोरोनाकाल में चुनाव कराना एक चुनौती बना हुआ था, वहीं प्रशासन ने चुनाव निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक पोलिंग बूथों पर बेहतर इंतजाम किए थे. सुबह से शाम तक कुल 52.56% मतदान हो सका, जबकि सदर विधानसभा सीट क्षेत्र में करीब 3,88,506 मतदाता हैं. करीब एक लाख 84 हजार से अधिक मतदाताओं ने उपचुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग नहीं किया.

क्यों हुआ उपचुनाव?
सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. हालांकि 2017 विधानसभा के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत में काफी गिरावट आई. जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 10 नवंबर को 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. उससे पहले सभी ईवीएम औरवीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच बुलंदशहर स्थित नवीन अनाज एवं फल मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. नवीन मंडी स्थल पर सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अभी से डेरा डाल दिया है. हालांकि पैरा मिलिट्री फोर्सेज भी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में लगाई गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details