बुलंदशहर: बुलंदशहर की सदर सीट पर मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ. इस सीट पर 18 प्रत्याशी मैदान में थे. शाम 6:00 बजे तक कुल 52.56 फीसदी मतदान हो सका. लगभग दो लाख चार हजार मतदाताओं ने मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद किया. उपचुनाव में कम वोटिंग होने की वजह कोरोना संक्रमण को माना जा रहा है. बुलंदशहर सदर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 88 हजार से भी अधिक मतदाता हैं. उपचुनाव में दो लाख चार हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, इसका फैसला दस नवंबर को सबके सामने होगा.
कहीं शांतिपूर्वक तो कहीं गहमागहमी के बीच हुआ मतदान
यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव हुआ. बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कहीं शांतिपूर्वक तो कहीं गहमागहमी के बीच 52.56 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे शुरू होकर मतदान शाम छह बजे तक चला. मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित हुई. सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 579 मतदान केंद्र बनाए गए थे. शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 2,300 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए थे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए करीब 4,600 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपचुनाव के दौरान तैनात रहे.