बुलंदशहर: कोरोना संक्रमण से चल रही जंग में जिला प्रशासन ने बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा कांशीराम गरीब आवास योजना के तहत बनाए 400 आवासों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए चिह्नित किया था. प्रशासन ने प्राधिकरण को अतिशीघ्र कांशीराम आवासों को तैयार कराने के निर्देश दिए थे. प्राधिकरण ने आनन-फानन में बड़े पैमाने पर इन आवासों में मरम्मत कार्य से लेकर रंगाई-पुताई और विद्युत आपूर्ति तथा जलापूर्ति कराने का कार्य शुरू करा दिया है.
बुलंदशहर: 400 कांशीराम आवास को बनाया जा रहा क्वारंटाइन सेंटर - बुलंदशहर में कोरोना वायरस
बुलंदशहर विकास प्राधिकरण द्वारा सदर तहसील के समीप बनाए गए 400 कांशीराम आवास को क्वारंटाइन सेंटर बनाने का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है. इन आवासों की मरम्मत और रंगाई पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
सरकार ने नहीं दिया ध्यान
बसपा के शासनकाल में इन आवासों को बनाया गया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद से ही किसी सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं गया. अब इन आवासों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने का फैसला लिया तो अब यहां कामगार इन आवासों को दुरुस्त करने में जुटे हैं. कांशीराम आवास योजना में अब लोगों को क्वारंटीन किया जाने लगा है. करीब 150 कामगार यहां इन आवासों के दुरुस्तीकरण में लगे हुए हैं.
तेजी से चल रहा मरम्मत का कार्य
इस बारे में बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहम्मद शफकत कमाल ने ईटीवी भारत को बताया कि युद्ध स्तर पर कांशीराम आवास योजना के मकानों की मरम्मतीकरण का कार्य किया जा रहा है. इन मकानों को तैयार कराने को काफी संख्या में कामगार यहां लगे हैं. विकास प्राधिकरण के अधिकारी अपने देखरेख में कार्य करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब 30 से 32 आवासों में लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. जल्द से जल्द इन सभी आवासों की मरम्मत, रंगाई-पुताई कराकर पूर्ण करा दिया जाएगा.