उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर: पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को लगी गोली, बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर - पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर में बुधवार की रात बदमाशों और कोतवाली देहात पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कोतवाली देहात इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे. वहीं पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही दो बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान अवैध असलहों और चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Feb 6, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले के कोतवाली देहात पुलिस ने रात्रि में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान अवैध असलहों और चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बदमाश अलग-अलग जनपद के बताए जा रहे हैं, जिनपर आपराधिक वारदातों के मामले भी पंजीकृत हैं.

पुलिस बदमाशों की मुठभेड़.

पुलिस की मानें तो यह सभी हाइवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. बुधवार की रात बदमाशों से कोतवाली देहात पुलिस से मुठभेड़ हुई, जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में कोतवाली देहात इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे.

पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

  • गिरफ्तार घायल बदमाशों में रोहित बुलंदशहर का और निसार गाजियाबाद का बताया जा रहा है.
  • दो अन्य बदमाश सुरेंदर और इमामुद्दीन भी गिरफ्तार हुए हैं यह दोनों भी गैर जनपद के बताए जा रहे हैं.
  • चारों बदमाशों से तीन तमंचे एक चाकू एक कार बरामद की गई है.

हाईवे पर यात्रियों को रोक कर लूट और हत्या जैसी वारदातों को ये आरोपी अंजाम देते थे. वहीं इन सभी पर कई आपराधिक मामले पहले से ही अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.
-सन्तोष कुमार सिंह, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details