बुलंदशहर:देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में यूपी के विभिन्न जिलों के लोग फंसे हुए हैं. इनको उनके गृह जनपद भेजने के लिए बुलंदशहर जिले को नोडल केंद्र के तौर पर बनाया गया है. मंगलवार को हरियाणा के अलग-अलग जिलों से बुलंदशहर पहुंचे कुल 3834 कामगारों को 130 बसों के जरिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा गया. एक सप्ताह तक कामगारों को उनके गृह जनपदों के भेजने के निर्देश हैं.
दूसरे राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में फंसे प्रवासी मजदूरों को बुलंदशहर में बसों के जरिए परिवहन विभाग पहुंच रहा है. वहीं देशव्यापी लॉकडाउन के चलते बुलंदशहर को नोडल केंद्र के तौर पर बनाया गया है. हरियाणा से मंगलवार को 3834 लोग यहां पर पहुंचे हैं.
इनमें हरियाणा के सोनीपत, नारनौल, पानीपत समेत और भी कई जनपदों के प्रवासी मजदूर शामिल हैं. बुलंदशहर पहुंचने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके जिले तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा है. एआरएम धीरज सिंह पवार ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों को भेजने के लिए यहां दिन-रात सभी कर्मचारी लगे हुए हैं.
एआरएम ने बताया कि मंगलवार को ही 3834 कामगारों को 130 बसों के जरिए उनके गृह जनपद भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह तक अभी गैर राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए उन्हें दिशा निर्देश मिले हैं. जो भी यात्री जिस जनपद के हैं, रूट चार्ट तैयार करके उनके घरों तक भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: लॉकडाउन तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई, अब तक 1100 लोगों पर FIR दर्ज