उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: गंगा स्नान के दौरान तीन महिलाएं डूबीं, सर्च अभियान जारी - bulandshahr latest news

यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में गंगास्नान के दौरान तीन महिलाएं गंगा नदी में अचानक बह गईं. जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाएं रिश्तेदारी में आई हुई थीं. स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार तलाश में लगीं हैं. अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

etv bharat
गंगा स्नान के दौरान तीन महिलाएं गंगा नदी में डूबी

By

Published : Jun 29, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: गंगा स्नान के दौरान गंगा नदी में तेज बहाव होने के कारण तीन महिलाएं नदी में बह गईं. तीनों की तलाश जारी है. घंटों से गंगा नदी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. अफसर भी मौके पर मौजूद हैं. महिलाएं एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं.

गंगास्नान के दौरान तीन महिलाएं गंगा में अचानक बह गईं. जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाएं रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थीं. जहां अचानक सभी ने गंगा स्नान का प्लान बनाया और परिवारोंं के साथ कई महिलाएं गंगा स्नान को चली गईं. सुनीता के पति व रिश्ते के ननदोई गंगा में डूबने लगे. सुनीता उन्हें बचाने के चक्कर में उनकी तरफ बढ़ी, इस बीच सुनीता को बचाने उसकी बहन व ननद भी गंगा में कूद गई.

पति व ननदोई तो बच गये, लेकिन दोनों बहनें व उनकी ननद गंगा के तेज बहाव में बह गई. तीन महिलाओं के गंगा में डूबने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में इस बारे में सूचना अनूपशहर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी को दी गई. साथ ही सीओ अनूपशहर व एसडीएम भी गंगा घाट पर पहुंच गए.

स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार तलाश में लगीं हैं. वहीं पीएसी की टीम भी तीनों महिलाओं की तलाश में जुटी हैं. तलाशी अभियान जारी है. इस बारे में सीओ अनूपशहर अतुल कुमार चौबे ने बताया कि पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान भी तलाशी में जुटे हुए हैं. स्थानीय नाविकों की मदद ली जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details