बुलंदशहर: गंगा स्नान के दौरान गंगा नदी में तेज बहाव होने के कारण तीन महिलाएं नदी में बह गईं. तीनों की तलाश जारी है. घंटों से गंगा नदी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. अफसर भी मौके पर मौजूद हैं. महिलाएं एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं.
गंगास्नान के दौरान तीन महिलाएं गंगा में अचानक बह गईं. जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाएं रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थीं. जहां अचानक सभी ने गंगा स्नान का प्लान बनाया और परिवारोंं के साथ कई महिलाएं गंगा स्नान को चली गईं. सुनीता के पति व रिश्ते के ननदोई गंगा में डूबने लगे. सुनीता उन्हें बचाने के चक्कर में उनकी तरफ बढ़ी, इस बीच सुनीता को बचाने उसकी बहन व ननद भी गंगा में कूद गई.