उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE 10th result 2020: बुलंदशहर के 3 छात्रों ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया टॉप - दसवीं CBSE रिजल्ट में डीपीएस का रहा दबदबा

सीबीएसई ने बुधवार को हाईस्कूल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बुलंदशहर जिले के तीन छात्रों ने एक समान 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है. डीपीएस स्कूल की छात्रा दीप्ति यादव, छात्र नमन सिंह और विद्याज्ञान की छात्रा वंशिका चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

cbse 10board  result 2020
बुलंदशहर के तीन छात्रों ने cbse में किया टॉप

By

Published : Jul 15, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस बार जिले में तीन छात्रों ने एक समान 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और तीनों जिला टॉपर बने. इनमें डीपीएस स्कूल की छात्रा दीप्ति यादव, छात्र नमन सिंह और विद्याज्ञान की छात्रा वंशिका चौधरी ने सर्वाधिक 99.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है.

सीबीएसई हाईस्कूल में दीप्ति, नमन सिंह और वंशिका चौधरी टॉपर हैं. तीनों ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जिले में हाईस्कूल का रिजल्ट 93.5 फीसदी रहा है. वहीं इस बार भी बेटियों ने ही झंडा बुलंद किया है. सिकंदराबाद के विद्याज्ञान, नगर के डीपीएस और खालसा विद्यालय के छात्र-छात्राएं टॉपर बने हैं. हाईस्कूल में कुल 4590 छात्र और 3178 छात्राएं पास हुई हैं. रिजल्ट आने के बाद विद्यालयों में जश्न का माहौल है. रिजल्ट को देखकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला.

जिले में CBSE के कुल 95 विद्यालय
अधिकतर स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. वहीं 95.5 प्रतिशत बेटियां और 92.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार छात्र और छात्राओं के असफल होने की संख्या भी घटी है. इस बार भी विषयों में शतक मारने में बेटियों का दबदबा रहा. इस बार हाईस्कूल में 337 लड़के और 134 लड़कियां असफल हुई हैं, जबकि 8279 छात्र-छात्राओं ने पंजीकृत किया था. कोरोना के चलते स्कूलों में रिजल्ट देखने के लिए काफी कम छात्र-छात्राएं पहुंचे.

दसवीं CBSE रिजल्ट में डीपीएस का रहा दबदबा
डीपीएस स्कूल की छात्रा दीप्ति यादव, छात्र नमन सिंह और विद्याज्ञान की छात्रा वंशिका चौधरी ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया. डीपीएस स्कूल की अदिति, विद्याज्ञान स्कूल के हर्ष कुमार और खालसा स्कूल के रोहन ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं तीसरे स्थान पर डीपीएस स्कूल की छात्रा परिधि सिंघल ने 99.2 प्रतिशतअंक प्राप्त किए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details