उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत, 2 बच्चे समेत 3 की मौत

बुलंदशहर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की टक्कर में 2 बच्चे समेत 3 की मौत हो गई.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Oct 29, 2022, 8:27 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 8:58 AM IST

बुलंदशहर:यूपी के बुलंदशहर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 बच्चे समेत 3 की मौत हो गई. हादसे में बेटा-बेटी व मां समेत 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी देते परिजन.

जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव इशापुर निवासी अकरम अनूपशहर क्षेत्र के स्थित अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा थे. बाइक पर अकरम के साथ उसकी पत्नी अफरोज 26 वर्ष पुत्री, आलिया 3 वर्ष व पुत्र आरिफ 1 वर्ष साथ में थे. अकरम ने बताया कि जब वह गुलाब थी कोतवाली क्षेत्र के गांव चंद्रपुरा मदरसे के पास महोली मोड पर पहुंचे तो सामने की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी, जिसमें पत्नी अफरोज और गोद में बैठे पुत्र-पुत्री सड़क पर जा गिरे. इस दौरान ट्रॉली ने तीनों को कुचल दिया. जहां हादसे में तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद जैसे ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ फरार हो गया.

ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत होने से जहां अकरम के परिवार में कोहराम मचा है. वहीं, ईसापुर गांव में मातम पसरा है.

इसे भी पढे़ं-ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ने से गिरी तेज रफ्तार बाइक, महिला की मौत

Last Updated : Oct 29, 2022, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details