बुलंदशहरःसामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले में भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक साथ 265 जोड़ों का विवाह हुआ. साथ ही 50 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी संपन्न कराया गया और 215 जोड़ों का हिंदू रिति रिवाज से विवाह कराया गया.
बुलंदशहर: दांपत्य जीवन की डोर में बंधे 265 जोडे़ - mukhyamantri samuhik vivah yojana
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक साथ 265 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. कार्यक्रम के शिरकत करने पहुंचे वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल शर्मा और जिले के कई विधायक भी मौजूद रहे. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण सर्वेश चंद्र, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्रा, उपनिदेशक कृषि आरपी चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिओम बाजपेई सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान तमाम तैयारियां प्रशासनिक स्तर से की गईं थी. बता दें कि प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार की तरफ से 35 हजार रुपये उनके बैंक खाते में जमा किए जाते हैं. इसके अलावा 10 हजार रुपये का सामान और 6,000 रुपये अन्य व्यवस्था शुल्क सहित कुल 51,000 की धनराशि दी जाती है. कार्यक्रम के शिरकत करने पहुंचे वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक किया.