बुलंदशहर:जिले में शुक्रवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में हुए शराब कांड में फरार चार आरोपियों में से मुख्य इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुकेश पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
जहरीली शराब कांड का 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार - बुलंदशहर सिकंदराबाद जीतगढ़ी
यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मुताबिक पकड़ा गया सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में हुए शराब कांड का मुख्य आरोपी है. हालांकि पुलिस अधिकारी अभी गिरफ्तारी पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं.
जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बीते दिनों सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में दूषित शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसके संबंध में थाना सिकंदराबाद पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी कुलदीप समेत 10 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
इस घटना के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी मुकेश को शुक्रवार को सिकंदराबाद पुलिस ने तीन पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.