बुलंदशहर:जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं. इस महामारी से जिले में अब तक 25 लोगों की जान चली गयी है. बुलन्दशहर में अब तक 974 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 716 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल जिले में 233 एक्टिव केस हैं.
बुलंदशहर में मिले कोरोना के 24 नये मरीज, 31 मरीजों ने दी कोरोना को मात - 24 corona patients found in bulandshahr
यूपी के बुलंदशहर में बुधवार को कोरोना के 24 नये मामले सामने आये. वहीं 31 मरीजों ने कोरोना को मात दी. जिले में अब तक 974 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 716 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं.
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 24 और नए मामले सामने आए हैं. वहीं 31 मरीजों ने बुधवार को कोरोना को मात दी. नगर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में ही अकेले 16 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं खुर्जा से 2, अनूपशहर में 1, अगौता क्षेत्र में एक औरंगाबाद में 1 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कांटेक्ट में आए लोगोे को ट्रेसिंग के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेजा गया है.