बुलंदशहर: नए साल के मौके पर शासन की ओर से प्रदेश में हजारों आरक्षकों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है. प्रदेश भर में करीब 16 हजार से अधिक आरक्षक पदोन्नति के बाद मुख्य आरक्षी बने हैं. जनपद में तैनात 205 आरक्षियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. एसएसपी ने कार्यालय में आरक्षियों को फीता लगाकर यह सम्मान दिया.
बुलंदशहर के 205 पुलिसकर्मियों को नए साल पर मिला पदोन्नति का तोहफा - बुलंदशहर के 205 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तैनात 205 आरक्षियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. एसएसपी ने कार्यालय में आरक्षियों को फीता लगाकर यह सम्मान दिया.
30 नवंबर को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्मिक उत्तर प्रदेश टी एस सिंह ने आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में तैनात 16,929 आरक्षी नागरिक पुलिस को मुख्य आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया है. जनपद के 205 आरक्षी ही पदोन्नति पा सके हैं.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 315 आरक्षियों की सूची और कैरेक्टर रोल बीते दिनों पदोन्नति के लिए भेजे गए थे. इसमें अधिकतर आरक्षी वर्ष 2005 से 2010 बैच की भर्ती के थे. हालांकि कुछ आरक्षी वर्ष 2005 से पूर्व के भी थे. अब शासन स्तर से स्वीकृति के आधार पर 205 आरक्षकों को पदोन्नत किया गया है.