उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में 20 नए मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 290

यूपी के बुलंदशहर जिले में 20 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 290 हो चुकी है. वहीं 112 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

जिले में मिले 20 नए कोरोना मरीज
जिले में मिले 20 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 12, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में गुरुवार को 20 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना के चलते जिले में मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 290 तक पहुंच गई है.

जिले में मिले 20 नए कोरोना मरीज

विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं मरीज
बीते गुरुवार की देर रात बुलंदशहर में आई रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों के कुल 20 लोग कोरोना संक्रमित हैं. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि सिकंदराबाद नगर में 8 मरीज, सिकंदराबाद क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में 2 मरीज, लखावटी क्षेत्र स्थित गांव खनोदा में 01, नीमखेड़ा में 01, गुलावठी में 03 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जहांगीराबाद में 01 मरीज व खुर्जा में दो संक्रमित मरीज मिले हैं.

10 लोगों की हो चुकी मौत
जानकारी के मुताबिक जिले में 2 प्रवासियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. एहतियात बरतते हुए सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 290 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घण्टों में 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब तक जिले में कुल 112 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, तो 10 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details