बुलंदशहर: जिले में धीरे-धीरे कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीती देर रात दो और कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है. हालांकि 56 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी अब तक हो चुके हैं. 1 मौत भी कोरोना संक्रमण से जिले में हो चुकी है.
दो कोरोना मरीजों की पुष्टि
बुलंदशहर में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल मामले हुए 76 - बुलंदशहर कोरोनावायरस मरीजों की संख्या
बुलंदशहर में बीती देर रात दो नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं. इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 76 हो गई है.
![बुलंदशहर में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल मामले हुए 76 बुलंदशहर में कोरोना के दो नए मामले आए सामने](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7190720-68-7190720-1589436320074.jpg)
बुलंदशहर में कोरोना के दो नए मामले आए सामने
जिले में एक 9 वर्षीय बच्ची और एक 36 वर्षीया महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों को क्वारंटाइन सेंटर से सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चिट्टा स्थित जेपी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 76 हो गई है. यह दोनों पेशेंट्स शिकारपुर क्षेत्र के ही हैं जहां पिछले दिनों एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई थी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST