बुलंदशहर :जिले में गुरूवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पुलिस की गोली लग गयी. इससे वह घायल हो गया. वहीं, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. काफी तलाश के बाद दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है.
दरअसल, बीती रात जिले की कोतवाली नगर पुलिस मोहनकुटी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सामने से तेज गति से आती हुई मोटरसाइकिल दिखाई दी. मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर रोड के किनारे जंगल में चले गए. इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की.
इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे बदमाश घायल हो गया. इसकी पहचान रिहान के रूप में हुई. वहीं, दूसरा बदमाश सुहैल मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की गई तो पुलिस ने उसको भी कुछ समय बाद शमशान घाट के पास पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 तमंचे, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश रिहान पर हत्या लूट जैसे संगीन मुकदमें दर्ज हैं.