बुलंदशहर : जिले में एक स्कॉर्पियो और एक कंटेनर लदे ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों में से एक महिला व पुरुष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है. स्कॉर्पियो सवार लोग किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गंतव्य को लौट रहे थे, तभी अचानक एक ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई. घायल सभी लोगों को गम्भीर हालात में हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बुलंदशहर: स्कॉर्पियो और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल - बुलंदशहर में सड़क दुर्घटना में दो की मौत
बुलंदशहर में शादी समारोह में शरीक होकर वापस लौट रहे कार सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे में एक महिला व पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटनास्थल पर खड़ी स्कॉर्पियो
जाने पूरा घटनाक्रम :
- घटना बुलंदशहर के अहमदगढ़ थानाक्षेत्र की है. डिबाई बुलन्दशहर रोड पर एक गैस एजेंसी के समीप स्कॉर्पियो और कंटेनर की भिड़ंत हो गई.
- टक्कर में स्कॉर्पियो सवार एक महिला व एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई.
- घायल स्कॉर्पियो सवार घोड़ा बछेड़ी जिला गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं जो शिकारपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
- मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST