बुलंदशहर:शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 18 नए मरीज मिले हैं. जिले में अब तक 22 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 660 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 479 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल जिले में 159 एक्टिव केस हैं.
जिले में नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टी करते हुए एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 18 नए मामले आज सामने आए हैं. बुलंदशहर जिले में फिलहाल 159 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. आज आई ब्लड जांच रिपोर्ट के मुताबिक बुलंदशहर नगर में 3 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा खुर्जा क्षेत्र में भी कोरोना मरीज मिले हैं. अकेले खुर्जा में 10 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि ककोड़ और औरंगाबाद में 2-2 संक्रमित मरीज और गुलावठी नगर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है.
संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हुए क्वारंटाइन