बुलंदशहर: जिले में सोमवार को 17 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस महामारी ने जिले के 26 लोगों की जान अब तक ले ली है. जिले में अब संक्रमण के 1070 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से जिले में अब तक 822 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं.
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में 17 और नए मामले सामने आए हैं. जिले में फिलहाल 222 कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इनका कहना है कि काफी संख्या में हर दिन टेस्ट किए जा रहे हैं. संक्रमितों की रिपोर्ट की बात की जाए तो अकेले बुलन्दशहर नगर के ही अलग अलग इलाकों में ही 8 संक्रमित मिले हैं, जबकि खुर्जा में 4 ,सिकंदराबाद, शिकारपुर में एक, डिबाई में भी एक और ऊंचा गांव में भी एक संक्रमित मिला है.