उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: HDFC के 9 बैंक कर्मियों समेत 17 नए कोरोना मरीज मिले - बुलंहशहर में कोरोना अपडेट

यूपी के बुलंदशहर में सोमवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. इनमें एचडीएफसी बैंक के 9 कर्मचारी भी शामिल हैं. एसीएमओ रोहताश यादव के मुताबिक कोरोना संक्रमितों के संबंधित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य टीमों की तैनाी की गयी है.

etv bharat
अधिकारी.

By

Published : Jun 15, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जनपद में 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें एचडीएफसी बैंक के 9 कर्मचारी शामिल हैं. कुल मिलाकर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 360 मामले सामने आ चुके हैं.

अधिकारी.

सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 17 नए कोरोना संक्रमित जिले में पाए गए हैं. इनमें जहांगीराबाद नगर क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक के 9 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि रिपोर्ट में 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों के 360 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिले में इलाज के बाद 149 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

जिले में अब 195 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. एसीएमओ रोहताश यादव के मुताबिक संक्रमितों के संबंधित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य टीम लगी हुई हैं. संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को पता लगाया जा रहा है. संक्रमित के परिजनों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details