बुलंदशहर: जिले में बुधवार को 16 नये कोरोना मरीज मिले. वहीं 46 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. इस महामारी ने जिले में अब तक 26 मरीजों की जान ले ली है. जिले में कोरोना संक्रमण के 1105 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 901 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केसों की संखया 178 है.
बुलन्दशहर में मिले 16 नये कोरोना मरीज, 46 हुए स्वस्थ - corona updates in bulandshahr
यूपी के बुलंदशहर में बुधवार को कोरोना के 16 नये मामले मिले है. वहीं 46 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इस महामारी ने जिले में अब तक 26 मरीजों की जान ले ली है. जिले में कोरोना संक्रमण के 1105 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 901 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिले में फिलहाल 178 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. जिले में काफी संख्या में हर दिन टेस्ट किये जा रहे हैं, संक्रमितों की रिपोर्ट की बात की जाए तो अकेले बुलन्दशहर नगर के ही अलग-अलग इलाकों में ही 4 संक्रमित मिले हैं. खुर्जा में 2, बीबीनगर में 2, लखावटी में 2 और जिले के अलग-अलग इलाकों में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है.
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कांटेक्ट के लोगों को ट्रेसिंग की जा रही है. संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेजा गया है. जिले में आज 46 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.