एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 15 नए मामले सामने आए हैं.जिले में फिलहाल 228 कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में हैं.फिलहाल कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में अभी भी यहां हर दिन इजाफा हो रहा है. हालांकि अब ऐसी संख्या भी कम नहीं है, जो इलाज के बाद स्वस्थ होकर घरों को जा रहे हैं. आज 28 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है.
एसीएमओ ने बताया कि काफी संख्या में हर दिन टेस्ट किए जा रहे हैं.अगर मंगलवार की बात की जाए तो जिले में सिटी क्षेत्र में ही सीएमओ दफ्तर में तैनात एक चिकित्सक व एक कर्मचारी समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कृष्णानगर में एक दंपति और यमुनापुरम में एक मां-बेटी में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जबकि खुर्जा और औरंगाबाद में दो-दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं चोला, स्याना, खानपुर, डिबाई और नरोरा में एक-एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है,
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कॉन्टेक्ट के लोगों को ट्रेसिंग के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है, जबकि संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेजा गया है.जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ और कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.