उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पकडे़ गए 14 तबलीगी जमाती, प्रशासन ने सभी को किया कोरंटाइन - पकडे़ गए 14 जमाती की खबर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने असम के रहने वाले 14 तबलीगी जमातियों को पकड़ा है. प्रशासन ने सभी को एक काॅलेज में कोरंटाइन किया है. जमाती 10 फरवरी को असम से चलकर 23 मार्च को जिले में पहुंचे थे.

etv bharat
पकडे़ गए 14 जमाती, प्रशासन ने सभी को एक काॅलेज में किया क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 1, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: प्रदेश के जिलों में तबलीगी जमातियों के मिलने का सिलसिला जारी है. जिले में बुधवार को पुलिस ने असम के रहने वाले 14 तबलीगी जमातियों को पकड़ा है. प्रशासन ने सभी को एक काॅलेज में क्वॉरेंटाइन किया है. सभी जमाती 10 फरवरी को असम से चलकर 23 मार्च के जिले में पहुंचे थे.

दिल्ली के मरकज में 12 घंटे रुकी थी जमात

देश के विभिन्न जिलों में अब तक सैकड़ों तबलीगी जमातियों को पकड़ा जा चुका है. जमातियों के अनुसार 11 फरवरी को जमात दिल्ली के मरकज में 12 घंटे रुकी थी. जिसके बाद सिकंदराबाद और फिर 23 मार्च को बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे में एक 50 गज के मकान में तबलीगी जमाती ठहरे हुए थे. हालांकि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान जमात में शामिल किसी भी सदस्य में कोरोना का लक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम को नहीं मिला है.


गुलावठी के जिस घर मे 14 लोग रुके हुए थे. वह महज 50 गज में बना हुआ है. जानकारी होते ही पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर मोहल्ला मेहरबानपुरा स्थित उस मकान में पहुंची. जहां पिछले कई दिन से ठहरे तबलीगी जमातियों को देख अफसर सकते में आ गये. सभी को प्रशासन ने तुरंत जहांगीराबाद स्थित एक कालेज में कोरंटाइन किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details