बुलंदशहर:जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हर दिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को देर रात 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 पहुंच गई है. जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.
बुलंदशहर में मिले कोरोना के 14 नए केस, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 95
यूपी के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में सोमवार रात आई रिपोर्ट में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 पहुंच गई है.
बुलंदशहर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि 14 कोरोना संक्रमितों में 12 लोग वो हैं, जो दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से अपने जनपद पहुंचे थे. इन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. सभी को सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिट्टा में स्थित एल-1 जेपी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है.
जिले में अबतक 59 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST