उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 13 घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 13 लोग घायल हो गए. घायलों में से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है.

bulandshahr lockdown news
बुलंदशहर में दो पक्षों के बीच संघर्ष में 13 लोग घायल.

By

Published : May 5, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस मारपीट में 13 लोग घायल हो गए जिनमें से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि गम्भीर रूप से घायल लोगों को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 3 राउंड फायरिंग

पहासू थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर में खेत में बनी नाली काटने को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हो गयी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी हुई.

इस बारे में पहासू कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौर ने ईटीवी भारत को बताया कि अमरपुर गांव के पदम सिंह ने अपने परिजनों के साथ खेत में मौजूद नाली को जुताई करते वक्त खोद डाला. देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोग भी वहां एकत्र हो गए. दोनों गुट आपस में भिड़ गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मेडिकल परीक्षण भी किया जा रहा है.

बुलंदशहर: कर्नल आशुतोष शर्मा की शहादत पर बिलख पड़े बचपन के मित्र, कहा- चला गया जिगरी दोस्त

उन्होंने कहा कि तहरीर मिलते ही उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. सुखपाल उर्फ सोनू ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों के पास अवैध असलहे भी थे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details