बुलंदशहर:नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी में रविवार सुबह बच्चे का गला कटा शव धान के खेत में पड़ा हुआ मिला. बच्चे का शव मिलने से गांव में समसनी फैल गई है. खेत पर काम करने गए किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
परिजनों के मुताबिक, गांव पाली आनंद गढ़ी निवासी हितेश (12) पुत्र अनिल शनिवार देर शाम घर से नोट बुक लेने के लिए दुकान पर गया था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, कोई उसका पता नहीं चला. वहीं रविवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला.