बुलंदशहर: जनपद में 12 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. जनपद में अब तक 35 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना के कुल 60 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बुलंदशहर में कोरोना के 12 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बचे 24 - सीएमओ केएन तिवारी
यूपी के बुलंदशहर में 12 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. हालांकि अभी इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है. इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएन तिवारी ने दी.
सीएमओ, केएन तिवारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि जिले में कोरोना के 12 और मरीज ठीक हो गए हैं. बता दें कि बुलंदशहर में अब तक कुल 60 मामले पॉजिटिव आए थे, जिनमें से एक की पूर्व में मौत हो चुकी है.
जिले में अब तक कुल 35 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले में 24 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. सभी का इलाज L-1 हॉस्पिटल्स में चल रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST