बुलंदशहर:जिले में शनिवार देर रात 11 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना के चलते अब तक 19 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 504 तक पहुंच गई है, जबकि 258 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
बुलंदशहर में 11 नए मिले कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 504 - 11-new-person-found tested-positive
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 11 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 504 हो चुकी है. वहीं 258 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं.
![बुलंदशहर में 11 नए मिले कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 504 11 नए मिले कोरोना पॉजिटिव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:36:41:1592798801-up-bul-01-morecoronapatients-av-7202281-22062020093223-2206f-00195-747.jpg)
ठीक हो चुके हैं 258 मरीज
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि शनिवार देर रात आई ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 11 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. पिछले दिनों मेरठ ले जाते हुए गुलावठी नगर के एक मरीज की मौत हो गई थी. आधिकारिक पुष्टि भी अब हुई कि कोरोना के चलते व्यक्ति की मौत हुई थी. इन मरीजों में कैलाशपुरी मोहल्ले के 3 मरीज, राधा नगर के एक व शहर से सटे गांव मचकोली का एक मरीज शामिल है, जबकि एक मरीज गुलावठी में है. वहीं खुर्जा में भी 2 मरीज व पहासू के 3 कोरोना संक्रमित हैं. रविवार को कुल 42 पुराने मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक 258 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.