उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA विरोध: बुलंदशहर में 11 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - बुलंदशहर में हिंसा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वाले 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
बुलंदशहर में 11 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार.

By

Published : Dec 21, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: नागरिकता संशोधन अधिनियम यानि सीएए और एनआरसी के विरोध में आगजनी, पथराव और हिंसा के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को इन्हें मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

प्रदर्शनकारियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने किया गया पेश.

फिलहाल, जिले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. शुक्रवार शाम से ही इंटरनेट सेवाए पूरी तरह बंद है. एसएसपी और डीएम तमाम अधिकारियों के साथ, खास तौर पर मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में, खुद पैदल मार्च कर रहे हैं. वहीं, लोकल इंटेलीजेंस को भी सतर्क कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

बुलंदशहर में हिंसा, आगजनी और पथराव करने के मामले में जहां करीब 25 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है तो वहीं 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details