बुलंदशहरःजिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार दोपहर आई रिपोर्ट में 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब बुलंदशहर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है, जबकि दो मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
जमातियों से फैला संक्रमण
पिछले दिनों जिले से 93 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 10 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं 80 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट तकनीकी कारणवस नहीं आ सकी. दरअसल, निजामुद्दीन मरकज से 10 मार्च 2020 को आए चार जमाती बुगरासी क्षेत्र में एक महिला के यहां ठहरे थे. इसके बाद महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई थी. जिसके बाद बुगरासी क्षेत्र को सील कर दिया गया था और सैंपिलिंग की जा रही थी.
बुलंदशहर में कोरोना के 10 नए मरीज, जमातियों से जुड़े हैं सारे मामले - कोरोना अपडेट बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से चार कोरोना पॉजिटिव जमाती हैं बाकी के इनसे जुड़े हुए लोग हैं. सभी मरीजों को पहले से ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
जिला अस्पताल
महिला के परिजनों को किया जा रहा क्वारंंटाइन
आज आई रिपोर्ट में चार जमाती समेत महिला के 6 संबंधियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है. अब सभी कोरोना संक्रमित लोगों को सलेमपुर क्षेत्र अंतर्गत जेपी हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है. वहीं इनके परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है. जिसके बाद इनकी भी जांच की जाएगी. जिला प्रशासन बुगरासी क्षेत्र को सील कर लगातार कार्रवाई में जुटा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST