बुलंदशहर: जिले में अभी भी 81 करोड़ रुपये से ज्यादा शुगर मिलों पर किसानों का पिछले साल का भुगतान बाकी है. लिहाजा गन्ना विभाग अब ऐसी शुगर मिलों को नोटिस जारी कर रहा है. इतनी ही नहीं सख्त रुख अख्तियार करते हुए विभाग ने 31 अक्टूबर तक किसानों का शत प्रतिशत गन्ना भुगतान करने के लिए कहा है.
बुलंदशहर: किसानों का 81 करोड़ का गन्ना भुगतान बकाया, मिलों को नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की मुश्किलें आम हैं. प्रदेश में शुगर मिलों की अनदेखी के शिकार किसान परेशान हैं. ऐसे ही बुलंदशहर जिले में शुगर मिलों ने किसानों का पिछले साल का 81 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया, लिहाजा गन्ना विभाग ने पांच मिलों को नोटिस जारी किया है.
गन्ना किसानों के भुगतान के लिए शुगर मिलों को नोटिस जारी.
गन्ना किसानों के भुगतान के लिए शुगर मिलों को नोटिस जारी
- जिले में पिछले साल के करोड़ों रुपये शुगर मिलों पर बकाया है, जिसका भुगतान किसानों को नहीं किया गया.
- शुगर मिलों की अनदेखी से गन्ना किसान खासी दिक्कतें झेल रहे हैं.
- पैसा न होने की वजह से परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
- गन्ना विभाग ने पांच शुगर मिलों को नोटिस जारी किया है और साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि 31 अक्टूबर तक किसानों के बकाया का भुगतान किया जाए.
- चार मिलों ने जहां 647 करोड रुपये का गन्ना खरीदा था और उसमें से अभी भी 81 करोड़ से अधिक का बकाया बाकी है.
- किसानों का कहना है कि त्योहार सिर पर हैं. अगर शुगर मिल पैसा दे देती तो उनका त्योहार ठीक से हो जाता.
भुगतान करने में लेटलतीफी करने वाली जिले की तीन और गैर जनपदों की दो कुल पांच शुगर मिलों को नोटिस भेजे गए हैं और 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन भी तय की गई है. उम्मीद है इस बीच में सभी मिल किसानों के बकाया का भुगतान कर देंगी. अगर किसी ने लेटलतीफी की तो ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-डी.के.सैनी, जिला गन्ना अधिकारी