उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: नरौरा परमाणु केंद्र इलाके में पलटा LPG गैस ट्रक - bulandsahar news

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एलपीजी गैस लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक नरौरा परमाणु केंद्र के पास पलट गया. जहां गैस रिसाव होने की अफवाह से वहां अफरातफरी मच गई.

LPG गैस कैप्सूल से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Oct 4, 2019, 9:00 PM IST

बुलंदशहर: जिले के नरौरा रामघाट रोड पर नरौरा परमाणु केंद्र के समीप शुक्रवार सुबह इंडेन का एलपीजी गैस ट्रक पलट गया. जिसके पलटने से आवागमन बाधित हो गया. हल्की गैस के रिसाव की खबर पर पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा दिया.

नरौरा परमाणु केंद्र इलाके के पास पलटा LPG गैस ट्रक.

टैंकर पलटने से मची अफरा-तफरी

  • नरोरा इलाके में नरोरा पावर एटॉमिक स्टेशन के पास एक LPG गैस ट्रक पलट गया.
  • घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
  • पलटे हुए ट्रक से गैस का रिसाव भी शुरू हो गया है.
  • गैस का रिसाव होता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा दिया.
  • जहां गैस का ट्रक पलटा, वहां से नरौरा परमाणु केंद्र की दूरी मात्र 200 मीटर है.
  • मौके पर इलाके की पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें -प्रयागराज में ATM कैश वैन से एक करोड़ 60 लाख की चोरी

एलपीजी गैस से भरा ट्रक नरौरा प्लांट के पास पलट गया. सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास के क्षेत्र को खाली करा दिया गया. इंडेन गैस के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया.
- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details