उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज - बिजनौर क्राइम

यूपी के बिजनौर के चांदपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक के परिजनों ने थाने में जाकर हत्या की तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

etv bharat
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 24, 2020, 6:44 PM IST

बिजनौर: जनपद के चांदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. गांव के पास से ही युवक की लाश मिली है. मृतक युवक के परिजनों ने थाने में जाकर हत्या की तहरीर दी है. पता चला है कि कुछ युवक लड़की के मामले को लेकर ताहरपुर गांव में कुछ लोगों को डराने धमकाने गए थे. जहां चली गोली में चांदपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस हत्या की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर का है. जहां गुरुवार रात एक युवक की गोली लगने से मौत का मामला प्रकाश में आया है. पता चला है कुछ युवक लड़की से प्रेम प्रसंग के मामले में गांव के कुछ लोगों को धमकाने गए थे. इसी मामले को लेकर रात गांव में कई राउंड फायरिंग भी हुई. जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को मौके से 315 बोर के खाली खोखे भी मिले हैं. मृतक राजू के परिजनों की ओर से थाने में हत्या की तहरीर दी गई है.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि कुछ लोग लड़की के मामले को लेकर गांव में डराने धमकाने गए थे. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बाकी अन्य लोगों को भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details