उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - बिजनौर में युवक की गला रेतकर हत्या

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में खेड़की के जंगल में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर पर जांच में जुट गई है.

बिजनौर में युवक की गला रेत कर हत्या.

By

Published : Sep 28, 2019, 12:57 PM IST

बिजनौर:जनपद में लूट एवं हत्याओं की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. बीती रात चांदपुर थाना क्षेत्र के खेड़की के जंगल में लाश मिलने से सनसनी फैल गई.

घटना की जानकारी देते प्रधान पति.

ग्रामीणों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के पीछे का क्या कारण है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, यह पूरा मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़की का है. इस गांव के रहने वाले 46 वर्षीय आरिफ नाम का शख्स शुक्रवार देर शाम खेत पर काम करने गया था. जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. ग्रामीण और परिजन जब मृतक के खेत पर बने ट्यूबवेल के पास पहुंचे तो आरिफ की गला रेती लाश मिली. अज्ञात बदमाशों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: बिजनौर: सालों ने जीजा को मारी गोली, हालत गंभीर

इस घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि खेत पर युवक की लाश मिली है. परिजनों द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details