बिजनौर:जिले में 25 जनवरी को एक युवक की लकड़ी के पट्टे व गोली मारकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया था. इस हत्या को लेकर परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बरहाल पुलिस ने मुकदमे के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए इस घटना में मृतक के आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस हत्या में शामिल एक अन्य युवक के खिलाफ भी पुलिस जांच पड़ताल कर उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
थाना चांदपुर के गांव नजरपुर में एक युवक की हत्या करके शव को घर से कुछ ही दूरी पर फेंक दिया गया था. इस हत्या को लेकर 25 जनवरी को अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था. इस घटना को लेकर परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना चांदपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा मृतक विशाल की हत्या की जांच पड़ताल में कातिल कोई और नहीं उसका दोस्त निपेंद्र ही निकला है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक विशाल और उसका दोस्त निपेंद्र काफी गहरे दोस्त हैं. अक्सर एक दूसरे के साथ घूमने भी जाया करते थे. यह दोनों शराब पीने की भी आदि थे.