बिजनौरः जिले के थाना कोतवाली शहर के मण्डावर रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है.
मृतक युवक की शिनाख्त जमालपुर पठानी के निवासी के तौर पर हुई है. मृतक की मां ने बताया कि उसकी बहू 2 दिन पहले घर छोड़कर एक युवक के साथ चली गई थी. उसके बाद कल उसका बेटा शराब पीकर देर शाम को घर लौटा था और बिना कुछ बताए घर से चला गया. आज सुबह उसका शव सड़क किनारे मिला है.
बिजनौरः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव - बिजनौर में युवक की मौत
बिजनौर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
![बिजनौरः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव bijnor news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7290683-542-7290683-1590061118326.jpg)
पुलिसकर्मी
पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है या किसी ने युवक की हत्या की है. डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा.