उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव - बिजनौर में युवक की मौत

बिजनौर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

bijnor news
पुलिसकर्मी

By

Published : May 21, 2020, 5:36 PM IST

बिजनौरः जिले के थाना कोतवाली शहर के मण्डावर रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है.

मृतक युवक की शिनाख्त जमालपुर पठानी के निवासी के तौर पर हुई है. मृतक की मां ने बताया कि उसकी बहू 2 दिन पहले घर छोड़कर एक युवक के साथ चली गई थी. उसके बाद कल उसका बेटा शराब पीकर देर शाम को घर लौटा था और बिना कुछ बताए घर से चला गया. आज सुबह उसका शव सड़क किनारे मिला है.

पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है या किसी ने युवक की हत्या की है. डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details