बिजनौर:थाना कोतवाली शहर के काली मंदिर के पास दो सालों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने ही जीजा को गोली मार दी. इस घटना में जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है.
बिजनौर के चाहशीरी मोहल्ले के रहने वाले आसिफ की शादी चांदपुर के रहने वाले साजिद की बहन के साथ लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी. शादी के कुछ महीने के बाद ही दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने लगा. इस विवाद को लेकर आज दो सालों साजिद और सलमान ने अपने दोस्त गफ्फार के साथ मिलकर काली मंदिर के पास जीजा आसिफ को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया.