उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: सालों ने जीजा को मारी गोली, हालत गंभीर - जीजा को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास

बिजनौर के थाना कोतवाली शहर में दो सालों ने अपने जीजा को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया. वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जीजा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.

बिजनौर में सालों ने दोस्त के साथ मिलकर जीजा को मारी गोली.

By

Published : Sep 27, 2019, 2:30 PM IST

बिजनौर:थाना कोतवाली शहर के काली मंदिर के पास दो सालों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने ही जीजा को गोली मार दी. इस घटना में जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है.

युवक को हायर सेंटर मेरठ किया गया रेफर.

बिजनौर के चाहशीरी मोहल्ले के रहने वाले आसिफ की शादी चांदपुर के रहने वाले साजिद की बहन के साथ लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी. शादी के कुछ महीने के बाद ही दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने लगा. इस विवाद को लेकर आज दो सालों साजिद और सलमान ने अपने दोस्त गफ्फार के साथ मिलकर काली मंदिर के पास जीजा आसिफ को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: लड़की लगातार बना रही थी शादी का दबाव, प्रेमी ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट

इस प्रयास में जीजा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. अस्पताल पहुंचे युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने आसिफ को हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी जांच कर घटना के बारे में बताने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details